#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔दर्द भरी कहानियां
इनके सितम का कोई हिसाब नहीं होता
दिल दुखाना इनके लिए कोई अज़ाब नहीं होता
हरकते बड़ी और सूरत तुम्हारी बेचारी है
बेवफाई तुम्हारी पैदाईशी बीमारी है
खुद परेशान कर हाल पूछते हो
बड़े बेशर्म हो कमाल करते हो
मकसद तुम्हारा दिल तोड़ना है, दिल लगाना नहीं.
तुम वो बला हो जो मासूम दिलों पर वार करते हो
तुम वो बला हो जो उदासी का ढोंग रचते हो
तुम वो हो जो मोहब्बत के ख़त को हंस कर फाड़ देते हो
तुम वो हो जो लोगो की दुनिया उजाड़ देते हो
बातें बेकार की ऐसी थी जैसी हो हकीकत
झूठ था उसके वादे, वफ़ा, फ़िक्र..
उसका हर एक मकसद झूठा था
खैर खुदा जाने वो शख्स और कितनो का झूठा था !!!