#रानी दुर्गावती
“चन्देलों की बेटी थी, गौंडवाने की रानी थी,
चण्डी थी, रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी।”
— रानी दुर्गावती (5 अक्टूबर 1524 – 24 जून 1564)
अपनी अंतिम सांस तक मुगलों को नाकों चने चबवाने वाली, अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक, महान वीरांगना “रानी दुर्गावती जी” के 461वें बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
स्वराज और स्वधर्म के लिए लड़ते हुए अपना बलिदान देने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जीवन सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा ।
#रानी दुर्गावती के पुण्यतिथि दिवस #रानी दुर्गावती जी_बलिदान दिवस_कोटि कोटि नमन वंदन🙏 #वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस #गोण्डवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी के बलिदान दिवस पर शत शत नमन 💐💐🙏🙏
