ShareChat
click to see wallet page
#✈️अहमदाबाद में यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश 😱 #🚄भयानक ट्रेन हादसे में कई मौतें 🚨 #🗞️12 जून के अपडेट 🔴 #ahamdabad #planeCrash एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई, जो मेघानी नगर के रिहायशी इलाके स्थित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर जा गिरा। सोशल मीडिया पर लगातार इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अुसार फ्लाइट AI-171 के रूप में अहमदाबाद से गैटविक, लंदन जा रहा था, जो टेकऑफ के 5 मिनट बाद BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिर गया। इस हादसे में 20 छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटक रहा है। फिलहाल मौके पर NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही हैं। बता दें कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और शेष यात्री शामिल थे। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के पायलट कैप्टन सुमित साभरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकालीन “Mayday” कॉल भेजी, जो किसी गंभीर खतरे का संकेत होती है। यह कॉल विमान के संकट में होने और तत्काल सहायता की आवश्यकता की सूचना होती है। लेकिन दुर्भाग्य से, यह कॉल ही विमान का आखिरी सिग्नल साबित हुई। कुछ ही क्षणों बाद विमान जमीन पर आ गिरा।
✈️अहमदाबाद में यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश 😱 - CANO vivovese PD =0=5 149= J CANO vivovese PD =0=5 149= J - ShareChat

More like this