हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगलकर्ता
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुखसागर हे जगदीश्वर
देवादिदेवा जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते हैं सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर
बम बम भोले डमरू बोले तुमने द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
त्रिशूलधर हे महाकालेश्वर
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेड पूर्ण शस्त्र यश गावे
गिरिजापति अनन्त अविनाशी आनंददाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर
पूजन किये श्रीराम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता अवढरदानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर #ujjain mahakal ##मेरे बाबा महाकाल #jay mahakal jay mahakal jay mahakal #🔱ज्योतिर्लिंग😇
