कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयन्त चौधरी 17 सितंबर, 2024 को रांची, झारखंड में महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रम जैसी कई ऐतिहासिक कौशल पहलों की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा -"गुरु का सम्मान" कार्यक्रम के माध्यम से कौशल के प्रति गुरुओं के समर्पण के लिए उनका सम्मान और कौशल गुरुकुल प्रोजेक्ट एवं पीएमकेवीवाई 4.0 के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनका अभिनंदन किया जाएगा।हमें भारत के युवाओं की क्षमता को उजागर करने के साथ ही राष्ट्र को कौशल, इनोवेशन और विकास की इस परिवर्तनकारी यात्रा में “कुशल भारत, विकसित भारत” की ओर अग्रसर करने पर गर्व है।#Skills4All #SkillIndia #KushalBharatViksitBhart ##SkillSeJeetengeDuniya

