राष्ट्रपति ने इल्जाम लगाया कि इस योजना का लक्ष्य मोलदोवा को यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया से रोकना और रूसी नियंत्रण में लाना है. राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि मोलदोवा में हिंसा करवाने की क्रेमलिन की कथित कोशिशें कामयाब नहीं होंगी. #राजनीति

मोल्दोवा का आरोप, तख्तापलट की साजिश रच रहा है रूस
फरवरी 2022 में रूस के युद्ध शुरू करने के बाद यूक्रेन का पड़ोसी मोल्दोवा भी बहुत प्रभावित हुआ है. उसका आरोप है कि रूस वहां तख्तापलट की साजिश रच रहा है, ताकि मोल्दोवा में मॉस्को के नियंत्रण वाली कठपुतली सरकार लाई जा सके.