बौधा डैम के फाटक खराब रहने से अनावश्यक रूप से बहते रहता है पानी... #हजारीबाग__की_खबरें
बौधा डैम फाटक ठीक कराने की मांग
टाटीझरिया प्रखंड के बौधा डैम का खराब पडे फाटक को ठीक कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। फाटक के खराब रहने के कारण डैम से पानी अनावश्यक रूप से बह जाया करता है। इससे पानी का सही उपयोग ग्रामीण नहीं कर पाते हैं और गर्मी में इससे क्षेत्र के बौधा, केसडा, डहरभंगा के किसानों को समस्या उत्पन्न हो जाती है। फाटक के सही रहने से जितना लोगों को जरूरत होती उतना ही पानी छोडा जाता। लेकिन अभी फाटक के खराब रहने से अनावश्यक रूप से पानी का बहाव हमेशा होते रहती है।

01:00