विद्युत कैम्प में 3 लाख का जमा हुआ बिल... #हरदोई__की_खबरें
हरदोई के अतरौली में अतरौली चौराहे पर बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए बिल जमा कैम्प में उपभोक्ताओं ने 3 लाख रुपये का बिल जमा किया।बिजली विभाग के भरावन जेई हरीश श्रीवास्तव बताया कि कैम्प में उपभोक्ताओं के द्वारा कुल 3 लाख रुपये की बकायेदारी जमा की गई है और कैम्प में 46 पंजीकरण किये गए।जेई हरीश श्रीवास्तव ने बताया गांव - गांव प्रचार करवाया जा रहा है कि जिसका बिल बकाया है वह कैम्प में आकर जमा कर सकता है।बकायेदारी जमा करने पर विभाग के द्वारा छूट भी प्रदान की जा रही है।

00:25