नेब सराय थाने की पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा... #दक्षिण_दिल्ली__की_खबरें
दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने मंदिर से दान पत्र चोरी के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है इनके पकड़े जाने से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है वही चार दान पत्र और हाउस ब्रेकिंग टूल बरामद किया गया फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.

00:24