#बहराइच ब्रेकिंग#
तहसील नानपारा के निकट आज दि अवध डीनरटेबुल एन्ड बैंकेट का शुभारंभ फीता काटकर डा सी बी वर्मा ने किया।
हवन पूजन का कार्य पण्डित राम उजागर मिश्रा ने किया। श्रीमतीसंध्या सिंह ने बताया बैंकेट हाल के साथ मीटिंग हाल एसी रूम और रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ आज ग्रेंड ओपनिंग हुई।इस अवसर पर डा डी एन त्रिपाठी, अजय सिंह,अक्षत सिंह,अपूर्व सिंह ,सिद्धान्त सिंह,राम फेरन विश्वकर्मा, अजय त्रिपाठी,इकबाल सहित सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।


