मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है,क्योंकि वे बुद्धि,विद्या,वाणी,संगीत,और कला की अधिष्ठात्री है!वह भक्तों को अंधकार से निकाल कर,ज्ञान और प्रकाश की ओर ले जाकर,सत्य विवेक सीखाकर,जीवन को सार्थक बनाती है!उनके हाथ में वीणा,पुस्तक,और माला,ज्ञान और साधना का प्रतीक है,अत: छात्र और कलाकार उनकी पूजा करते हैं!
#🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #☝ मेरे विचार #🙏 प्रेरणादायक विचार


