कायल हूँ तेरे दीदार से,
हाय… सुकून मरने लगा।
अजीब चाँद है तू,
जो दिखा और सब कुछ उजड़ने लगा।
तेरी आँखों ने जो वादा किया था कभी,
वही वादा आज मुझसे मुकरने लगा।
मैंने हर सच को तेरे नाम पर छोड़ दिया,
फिर भी झूठ हर रोज़ सजने लगा।
तू मिला तो लगा था सुकून मिल गया,
तू गया तो हर एक ख़्वाब बिखरने लगा।
मैंने सीखा था हँसना तेरे साथ कभी,
अब हर लफ़्ज़ मेरे होंठ जलाने लगा।
इतना टूटा हूँ मैं तेरे इश्क़ में आज,
कि मेरा दर्द भी मुझसे कतराने लगा।
#💝 शायराना इश्क़ #📒 मेरी डायरी #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💔मरीज-ए-इश्क❤

