हाँ जुस्टज़ू में मेरी ये खयाल तो रहेगा।
मैं तुमको पा न सका ये मलाल तो रहेगा।
कभी थे तुम भी साये की तरह से साथ मगर,
बज़्म में तेरा ना होना कमाल तो रहेगा।
चलो ये मान लिया मैंने मुझको भूल गये,
कसूर क्या था उमर भर सवाल तो रहेगा।
तुम्हें पुकारा था मैंने इसी जगह पे कभी,
मग़र तुम्हारा ना आना मिसाल तो रहेगा।
मैं मर भी जाऊँ किसी को क्या फर्क पड़त मग़र,
तुम्हारे शहर में मेरा बवाल तो रहेगा।
कि दूर हो के भी मुझसे जुदा कभी न थे तुम,
झुकी पलक पे मेरा भी जमाल तो रहेगा।
मिले न हम क्या हुआ रीत दुनिया की है यही,
ज़हन में ये अधुरा पिछला साल तो रहेगा।
हज़ार बार हँसूँगा मैं महफ़िलों में मगर
तेरी जुदाई में जीना मुहाल तो रहेगा।
मिटा दिजीये निशाँ मेरा अपनी राहों से,
दुआओं का उड़ता गु़लाल तो रहेगा।
वादे सजाये थे दोनों ने अपनी कसमों से,
मेरी तरह तेरा भी दिल बे- हाल तो रहेगा।
━━❥༻❤️༺❥━ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔दर्द भरी कहानियां #❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️ #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #🌙 गुड नाईट
00:19

