देवप्रयाग (पौड़ी गढ़वाल + टिहरी गढ़वाली )
देवप्रयाग संगम (अलकनंदा नदी + भागीरथी नदी = गंगा नदी )
DEVPRAYAG संगम उत्तराखंड में वह पवित्र स्थान है जहाँ अलकनंदा और भागीरथी नदियाँ मिलकर पवित्र गंगा नदी का निर्माण करती हैं, जिसे पंच प्रयाग में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और यह चारधाम यात्रा का एक अभिन्न अंग है, जहाँ श्रद्धालु स्नान कर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं, और यहाँ गुप्त सरस्वती नदी का भी संगम माना जाता है, इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहते हैं।
#उत्तराखंड #🙏देवभूमि उत्तराखंड 🙏 #देवभूमि उत्तराखंड #देवभूमि उत्तराखंड(अपना उत्तराखंड)

