#📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #😍मेरा पसंदीदा खिलाड़ी #😍मेरा पसंदीदा खिलाड़ी #⭐मेरा पसंदीदा सेलिब्रिटी
पिछले कुछ दिनों में आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा होगा. वीडियो में भारतीय एथलीट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) गले में मेडल डाले पोडियम पर खड़ी नजर आती हैं. उस एथलीट की आंखों में आंसू हैं. वीडियो को यह बताकर शेयर किया जा रहा है कि यह भारतीय खिलाड़ी जब दौड़ रही थीं, तब उन्हें देखने वाला कोई नहीं था. कोई उन्हें चीयर नहीं कर रहा था. वह अकेले दौड़ीं और इसी कारण मेडल जीतने पर भावुक हो गईं.
01:07

