#🪔गुरु गोविंद सिंह जयंती ⚔️ Guru Gobind Singh ji ki Jayanti (जन्मदिवस / Prakash Parv) तारीख हर साल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार बदलती है। वर्ष 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती सप्तमी तिथि के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी। 
👉 असल में गुरु जी का जन्म 22 दिसंबर 1666 को हुआ था (ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से), लेकिन त्यौहार की तिथि हर साल चंद्रमास (पौष शुक्ल सप्तमी) के हिसाब से बदलती रहती है।