यशायाह 26:17-19 HINOVBSI
[17] जैसे गर्भवती स्त्री जनने के समय ऐंठती और पीड़ा के कारण चिल्ला उठती है, हम लोग भी, हे यहोवा, तेरे सामने वैसे ही हो गए हैं। [18] हम भी गर्भवती हुए, हम भी ऐंठे, हम ने मानो वायु ही को जन्म दिया। हमने देश के लिये कोई उद्धार का काम नहीं किया, और न जगत के रहनेवाले उत्पन्न हुए। [19] तेरे मरे हुए लोग जीवित होंगे, मुर्दे उठ खड़े होंगे। हे मिट्टी में बसनेवालो, जागकर जयजयकार करो! क्योंकि तेरी ओस ज्योति से उत्पन्न होती है, और पृथ्वी मुर्दों को लौटा देगी।
https://bible.com/bible/1683/isa.26.17-19.HINOVBSI #पवित्र बाइबल #🌸 सत्य वचन #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #😇मन शांत करने के उपाय #📖जीवन का लक्ष्य🤔


