कुछ रिश्ते सिर्फ और सिर्फ
अंजुरी भर स्नेह को तरसते हैं
वो दामन में बस प्रेम और प्रेम
की संवेदना को तरसते हैं...!!
कुछ रिश्ते मौन और मौन
को स्नेह से संचित करते हैं
वो अपनों की चाह और चाह
को दिल के चमन में संजोते हैं...!!
कुछ रिश्ते यादें और यादें
को बाहों के झूले में समेटे हैं
वो पकड़ कर वक्त और वक्त
को #भग्न_ह्रदय में रखते हैं.... ❤
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट


