इसलिए कहते कि आध्यात्मिक रहो अध्यात्म कहता जो शुरू हुआ है वो खत्म होना है अपना वक्त आने पर , इतना याद रखो कि कोई भी हमेशा के लिए साथ नहीं रहता एक न एक दिन छोड़कर चला ही जाता है। बस याद रखे कि कोई भी कभी भी बदल सकता है बाद उस बात का ध्यान रखो कि आपनेभरोसा किस पर किया था क्या वो भरोसे लायक था इसलिए इंसान को इतना गिरने दो कि उसकी हद्द जहां तक न आ जाए । यही आजमाइश होती किसी भी रिश्ते में #true #fact #reels #girls

