#🚨CBI ने एक्टर विजय से की पूछताछ 😮 #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो एजेंसी इस बात की भी गहराई से पड़ताल कर रही है कि करुर में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला किसका था और इसके लिए जरूरी परमिशन ली गई थी या नहीं. विजय से पूछा जा रहा है कि क्या कार्यक्रम से पहले किसी संभावित खतरे या रिस्क का अंदाजा लगाया गया था और क्या वहां पानी या सुरक्षित आने-जाने जैसे बुनियादी इंतजाम मौजूद थे. एक अहम सवाल विजय के काफिले को लेकर भी है कि वह भारी भीड़ के बीच से कैसे गुजरा और क्या उस दौरान लोकल पुलिस के साथ कोई तालमेल किया गया था. सीबीआई भगदड़ की सटीक जानकारी मिलने के समय और विजय के वहां से निकलने के समय के बारे में भी स्पष्टता चाहती है.

