BreakingNews
पंजाब में आज ब्लॉक समिति और जिला परिषद के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है।
23 जिलों में 151 काउंटिंग सेंटर निर्वाचन आयोग की तरफ से स्थापित किए गए हैं।
इस दौरान 12,814 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
काउंटिंग केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही पुलिस का सुरक्षा पहरा मजबूत रहेगा।
राज्य में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए 14 दिसंबर को मतदान हुआ था।
यह चुनाव सारी पार्टियों ने अपने चुनावी चिन्ह पर लड़ा था।
कुल 48 फीसदी मतदान हुआ।
#rozanakhabarsartv #🏙️ ਦੇਸ਼ ਵਿਦੇਸ਼ ਦੀਆਂ ਅਪਡੇਟਸ 📰 #👉ਸਪੈਸ਼ਲ ਸਟੋਰੀਜ਼📑 #👉🏻 ਰਾਜਨੀਤਿਕ ਅਪਡੇਟਸ 📰 #👉 ਤਾਜ਼ਾ ਅਪਡੇਟਸ ⭐


