📰 भाकियू तोमर युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में, छपार थाने में किसानों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान
मुजफ्फरनगर। गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को (भाकियू) तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार का दौरा किया।
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, छपार थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर ही सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया।
इस दौरान बड़े भाई डॉ. आदित्य चौधरी (बॉबी) तेजलेहड़ा, वर्तमान प्रधान जिला उपाध्यक्ष (खोजनगला) कलीम, मंडल महासचिव मुकेश गुर्जर, अरसे आजम और मोहन गॉड सहित कई अन्य सम्मानित किसान साथी मौजूद रहे।
#भारतीय किसान यूनियन तोमर #समाचार #समाचार ग्रूप🙏🙏 #BKUTOMAR #kisan


