बसंत पंचमी पर 10 मिनट में बन जाएगी केसरिया चावल की खीर, कुकर में लगाना बस एक सीटी, मिलेगा एकदम पारंपरिक स्वाद
बसंत पंचमी का त्यौहार हो और घर में कुछ मीठा न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस खास मौके पर मां सरस्वती को केसरिया भात या खीर का भोग लगाया जाता है। अगर इसे फटाफटा बनाना चाहते हैं तो निशा मधुलिका की आसान रेसिपी जान लीजिए। उन्होंने में एक सीटी लगाकर खीर बनाई है।