बुद्ध का प्रयास और अधूरा सत्य
गौतम बुद्ध ने जन्म-मरण के दुःख से छुटकारा पाने के लिए अपना राजसी वैभव त्याग दिया। उन्होंने तपस्या की, ध्यान किया, मौन साधा और करुणा का संदेश दिया। परंतु शास्त्रों में वर्णित पूर्ण ब्रह्म तत्वज्ञान की जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई। इसलिए उनका मार्ग अधूरा रह गया। #भक्ति भावनायें और ईश्वर आस्था


