देवरानी-जेठानी नहीं, अंबानी खानदान की बहुओं में है बहनों जैसा प्यार, ननद ईशा भी नहीं कम, शाही परिवार का पहनावा छाया
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की दोनों ही बहुरानी संस्कारों की धनी हैं। श्लोका मेहता अपनी देवरानी राधिका मर्चेंट का हर वक्त ध्यान रखती हैं। तो राधिका मर्चेंट भी सभी को आदर देती नजर आती हैं। नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल के फंक्शन में शाही परिवार एक साथ पहुंचा तो देवरानी-जेठानी के साथ-साथ ननद ईशा के पहनावे पर भी नजर ठहर गई।