यशायाह 26:13-14 HINOVBSI
[13] हे हमारे परमेश्वर यहोवा, तेरे सिवाय और स्वामी भी हम पर प्रभुता करते थे, परन्तु तेरी कृपा से हम केवल तेरे ही नाम का गुणानुवाद करेंगे। [14] वे मर गए हैं, फिर कभी जीवित नहीं होंगे; उनको मरे बहुत दिन हुए, वे फिर नहीं उठने के; तू ने उनका विचार करके उनको ऐसा नष्ट किया कि वे फिर स्मरण में न आएँगे।
https://bible.com/bible/1683/isa.26.13-14.HINOVBSI #पवित्र बाइबल #🌸 सत्य वचन #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #😇मन शांत करने के उपाय #📖जीवन का लक्ष्य🤔


