'मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी', रोजाना लगाएं घर पर बनी रात वाली क्रीम, आयुर्वेदि डॉ. शोभना ने बताया देसी जुगाड़
कई महिलाओं को मेकअप लगाना पसंद नहीं होता है। मगर खुद को अच्छा दिखाने या यूं कहें की त्वचा को हेल्दी दिखाने के लिए उन्हें मेकअप लगाना पड़ता है। अगर हम कहें कि आपकी त्वचा बिना मेकअप के भी निखरी दिख सकती हैं, तो आपको कैसा लगेगा? आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।