*मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे के नेतृत्व में तहसील पयागपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ*
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में तहसील पयागपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को सशक्त करने हेतु व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एस आई आर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ , सुपरवाइजर और एइआरओ के साथ वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया। परिसर में आयोजित उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सक्रिय सहभागिता पर निर्भर करती है। प्रत्येक नागरिक का यह संवैधानिक दायित्व है
एसडीएम पयागपुर ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया की शुचिता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, और प्रशासन स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
*मतदाता जागरूकता रैली* का आयोजन किया गया, *“मेरा वोट, मेरी पहचान”,* “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का उद्देश्य भावी मतदाताओं में लोकतांत्रिक चेतना का विकास, मतदाता सहभागिता में वृद्धि तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के प्रति जनविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। तहसील कर्मी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया कि सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला जागरूक मतदाता है, और इस दिशा में ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर संचालित किए जाते रहेंगे।
#AzadiFromCybercrime #1930Helpline
#ThinkBeforeClick
#DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #OFFICIAL QADRI NEWS #🔴Live Official_Qadri_News_ #हिंदी दैनिक सिग्मा न्यूज़ (press) #GTS news channel #लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव" संवाददाता अली शेर कादरी नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)


