#📲मेरा पहला पोस्ट😍 आए हैं सो जायेंगे, राजा रंक फकीर।
एक सिंहासन चढ़ि चले, एक बांधि जंजीर।।
कबीर कहते हैं कि जो इस संसार में आया है, उसे तो एक दिन जाना ही है चाहे वह राजा हो, भिखारी हो या फकीर हो। जो अच्छा कर्म करता है, वह सिंहासन पर चढ़कर जाता है और जिसका कर्म बुरा है, वह जंजीरों में बंधकर जाता है। इस संसार में तो कर्म ही प्रधान है। हे प्राणी! कर्म की महिमा को समझो। #kabeerdas ke dohe vk

