मैं बहुत सारा छूट गया हूं कहीं
जो बचा हुआ है
वो उतना मेरा नहीं
जितना उसका है
उसका मुझमें बच जाना
मेरा उसमे रह जाना
बचा रहा है
हम दोनों को
कितना कुछ छोड़ देते हैं हम
कितना कुछ बचाने के लिए
#📗ਸ਼ਾਇਰੀ ਅਤੇ ਕੋਟਸ 🧾 #📃ਲਾਈਫ ਕੋਟਸ✒️ #🧾 ਟੈਕਸਟ ਸ਼ਾਇਰੀ #🎥 ਵੀਡੀਓ ਸਟੇਟਸ #📄 ਜੀਵਨ ਬਾਣੀ


