#🙏अजित पवार को अंतिम विदाई🙏 अजित पवार का आज अंतिम संस्कार, शरद पवार पहुंचे, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोगराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बताया कि अजित पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. अजित पवार (66) का अंतिम संस्कार विद्या प्रतिष्ठान के खेल मैदान में पूर्वाह्न करीब 11 बजे किया जाएगा.विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों में कैप्टन सुमित कपूर भी शामिल हैं, जिनके पास 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव था. 1,500 घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाली सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) विधिप जाधव और विमान परिचारिका पिंकी माली की भी इस हादसे में मौत हो गई. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो
00:15

