जटा-जूट गंगाधर शंकर
भस्म विभूषित योगेश्वर
नीलकण्ठ करुणा-सागर
कालों के भी महाकालेश्वर
यह केवल स्तुति नहीं,
यह उस चेतना का स्मरण है
जो समय से परे है,
जो विनाश में भी करुणा है
और मौन में भी ताण्डव है।
महादेव —
जो आदि भी हैं, अनंत भी
और प्रत्येक साधक के भीतर स्थित भी।
🕉️ ॐ नमः शिवाय 🕉️
🔱 हर हर महादेव 🔱
#HarHarMahadev
#OmNamahShivaya
#Mahakal
#ShivShankar
#Neelkanth
#ShivaBhakti
#SanatanDharm
#VedicChant
#TantrikVibes
#DivineReel
#SpiritualIndia
#📝गणपति भक्ति स्टेटस🌺 #🙏गुरु महिमा😇 #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
00:29

