#🚨CBI ने एक्टर विजय से की पूछताछ 😮 एक्टर विजय CBI हेडकॉर्टर पहुंचे:करूर भगदड़ केस में साढ़े तीन घंटे से पूछताछ जारी; TVK रैली में 41 लोगों की मौत हुई थीदरअसल, पिछले साल 27 सितंबर को करूर जिले के विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली के दौरान हुई थी। इस घटना में 41 लोगों की मौत हुई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।विजय चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचे। । उनके साथ TVK के सहयोगी आधारव अर्जुन भी मौजूद थे। CBI हेडकॉर्टर में पिछले साढ़े तीन घंटे से पूछताछ जारी है। #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो
00:15

