'आसानी से बनेगी बाजार जैसी कुरकुरी और परतदार अचारी मठरी' सही तरीके से गूंथना आटा, मनीषा अग्रवाल ने बताई रेसिपी
चाय का समय हो या त्योहारों का मौका, कुरकुरी मठरी सबकी पसंदीदा होती है। अक्सर लोग बाजार जैसी खस्ता मठरी घर पर नहीं बना पाते, लेकिन कुकिंग एक्सपर्ट मनीषा अग्रवाल ने एक ऐसी रेसिपी शेयर की है जिससे आप घर पर ही 'अचारी मठरी' तैयार कर सकते हैं।