#बहराइच ब्रेकिंग#
तहसील नानपारा सभागार में आज अपर जिलाधिकारी बहराइच अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 30 शिकायती पत्रो में मोके पर 6 का निस्तारण हुवा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 11,पुलिस विभाग के 7 विकास विभाग के 3 और अन्य विभाग के 9 शिकायती पत्र प्राप्त हुवे।
कोरियन बनकटी निवासी मोहम्मद इदरीश पुत्र महबूब ने विपक्षी असगर पुत्र गुलाम पर ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण की शिकायत की है। तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री राम गोपाल वर्मा ने तहसील परिसर की सफाई ,अतिक्रमण व नल को दूसरे स्थान पर लग जाने से असुविधा की शिकायत करते हुवे साइकिल स्टैंड के अतिशीघ्र ठेका की मांग की गई है जिससे आवागमन बाधित न हो। श्री वर्मा ने उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर पुराने वाद ने सुनने की शिकायत की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार नानपारा रवि कांत द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा रंग बहादुर सहित अधिकांश विभाग प्रमुख की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
# बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट#
01:18

