ब्रज के दर्शन 🙏
कृष्ण कुण्ड ( श्याम ढांक )
कहा जाता है कि इस स्थल पर भगवान श्री कृष्ण अपने ग्वाल बालों के साथ गौचारण करते थे. उसी समय गोपियां इस जंगल से छाछ, दूध, मक्खन लेकर जाती और भगवान को परोसती. एक बार गोपियां दौना लाना भूल गयीं तब कृष्ण ने ढाक के पत्तो की पत्थल व कदंब के पेड़ के पत्तो से बनाये. इन्ही पात्रों में परोसा गया दूध, छाछ, मक्खन का भगवान ने रसपान किया. आज भी इस जंगल में कदंब के पत्ते दौने के रूप में मिलते हैं ।
#मथुरा वृंदावन राधा कृष्ण की नगरी #दार्शनिक स्थल #🛕मंदिर दर्शन🙏 #🙏धार्मिक पर्यटन स्थल🛕 #ब्रज मंडल
00:58

