अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार ट्रंप के टैरिफ की वैधानिकता पर फ़ैसला टाल दिया है।
आज फ़ैसला आने वाला था। फ़ैसला टालने की वजह देनदारी की वह बड़ी रकम है, जिसे चुकाने पर अमेरिका कंगाल हो सकता है।
इसका सीधा मतलब है कि ट्रंप ने दुनिया पर गैरकानूनी तरीके से टैरिफ लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट इसे मानने से इसलिए भी डर रहा है कि कहीं इससे देश में सत्ता परिवर्तन की लहर न उठ जाए।
लेकिन, एक दिन यह होकर रहेगा। जल्दी ही।
# #✋कांग्रेस 🔵 #🌷भाजपा 🟠 #🌷नरेन्द्र मोदी #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट


