ShareChat
click to see wallet page
search
#Miss you #भाई बाथरूम में नहाते वक्त 29 साल के सिपाही की मौतः एक हाथ बाल्टी में था; आगरा में इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहे थे। आगरा में बाथरूम में नहाते वक्त 29 साल के सिपाही की मौत हो गई। सिपाही निखिल मोतला किराए के कमरे में दोस्त के साथ रहते थे। सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए उठे। बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाया। बाहर आकर बाकी काम निपटाने लगे। थोड़ी देर बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए। पानी में उतरे करंट की चपेट में आ गए। काफी देर तक बाहर नहीं आए तो दोस्त को चिंता हुई। आवाज लगाने पर जवाब नहीं मिला। पास जाकर देखा तो दरवाजा खुला था। निखिल जमीन पर गिरे पड़े थे। एक हाथ बाल्टी में ही था। निखिल को उठाने का कोशिश की तो दोस्त को भी भी करंट लग गया। फिर उन्होंने रॉड का स्विच ऑफ किया। भागकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से मेरठ के रहने वाले निखिल मलपुरा में तैनात थे। डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। पिता प्रदीप मोतला मंडौरा समिति के पूर्व चेयरमैन हैं। शुक्रवार सुबह उनका शव घर पहुंचा। जहां उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। सपा विधायक अतुल प्रधान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 🚨💔😱👮‍♂️. #वायरल न्यूज #news #📢 ताजा खबर 📰
वायरल न्यूज - ShareChat