#moj_content https://www.instagram.com/p/DTnmm_ck0_t/?igsh=MTJ2MGNvMXZkaG5uMA== #देशी-खबरें भईया ये रहे एमपी के मुख्तार, नाम है दिलावर खान पठान जो कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के बेहद खास रहे चुके हैं। मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस को जब इनके कारनामों की भनक लगी तो, 15 जनवरी की रात में फोर्स को सीढ़ी लगाकर घर में जाना पड़ा।
दरसल सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। जांच के दौरान मौके से करीब 11 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ, लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य का केमिकल, चंदन की लकड़ियां, और सेना से जुड़ा फर्जी पहचान पत्र व पुलिस की वर्दी बरामद की गई है।
इसके अलावा तलाशी में दो राइफल, साथ ही वन्यजीव संरक्षण कानून से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण माने जाने वाले 2 मोर और 5 तीतर भी पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस अवैध गतिविधि को लंबे समय से संचालित किया जा रहा था।
प्रशासन और संबंधित एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी हैं। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि अवैध नशा कारोबार, फर्जी सैन्य पहचान और वन्यजीव अपराध जैसे गंभीर मामलों पर सख्त संदेश भी देती है।
मामले की जांच जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
#DilawarKhanPathan #Ratlam #MadhyaPradesh #Indiaupdates #HinduNews https://www.instagram.com/p/DTnmm_ck0_t/?igsh=MTJ2MGNvMXZkaG5uMA==


