🙏 जयंती : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी 🙏
आज हम श्रद्धा और सम्मान के साथ
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, महान कवि, ओजस्वी वक्ता और सच्चे राष्ट्रसेवक
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्मतिथि पर नमन करते हैं।
अटल जी केवल एक राजनेता नहीं थे,
वे विचार थे… सिद्धांत थे… और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण का नाम थे।
उनकी वाणी में कविता थी,
और उनके निर्णयों में राष्ट्रहित सर्वोपरि।
🕊️ “हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूँगा …”
उनके ये शब्द आज भी हर भारतीय को प्रेरणा देते हैं।
🌸 अटल जी को कोटि-कोटि नमन 🌸
#AtalBihariVajpayee
#अटल_जी
#GoodGovernanceDay
#भारत_रत्न
#प्रेरणास्रोत
#NationBuilder #अटल बिहारी वाजपेयी जयंती #अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन

