ShareChat
click to see wallet page
search
राजस्थान के प्रतापगढ़ में धार्मिक शोर (Noise) को लेकर जंग अब एक नए मोड़ पर आ गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मस्जिद प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई थी कि अज़ान की आवाज़ थोड़ी धीमी की जाए, लेकिन जब घंटों समझाने के बाद भी बात नहीं बनी, तो जनता ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। क्या है पूरा मामला? इलाके के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बीच चौराहे पर एक 50 फुट ऊँचा लोहे का पोल खड़ा कर दिया है। इस पोल की खास बात ये है कि इस पर 13 पावरफुल लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। अब जैसे ही मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आती है, वैसे ही इन 13 स्पीकरों से भारी आवाज़ में हनुमान चालीसा गूंजने लगती है। पूरे इलाके में यह मामला आग की तरह फैल गया है। कोई इसे आस्था की जीत बता रहा है तो कोई इसे 'जैसे को तैसा' जवाब। प्रतापगढ़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रहा है। ##सनातन धर्म🚩🚩 #सनातन शक्ति #🙏🙏सनातन धर्म🙏🙏 #🙌 जय सनातन जय हिंदुत्व ⛳ #जय सनातन 🔱🚩
#सनातन धर्म🚩🚩 - ShareChat
00:39