#सतभक्ति_के_चमत्कारी_लाभ
600 साल पहले कबीर परमेश्वर ने मृत कमाल, कमाली, सेउ तथा स्वामी रामानंद जी को जीवित किया था। वहीं कबीर परमेश्वर वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी के रूप में धरती पर अवतरित हैं जिनके द्वारा बताई गई सतभक्ति करने से उनके अनुयायियों को ऐसे ही लाभ मिल रहे हैं। जब किसी की मौत होती है तो यम के दूत उसे लेने आते हैं और उसे दंडित करते हैं कर्म आधार पर। जबकि सतगुरु संत रामपाल जी महाराज की भक्ति करने से यमदूतों से भी रक्षा हो रही है। संत गरीबदास जी बताते हैं-
सतगुरु जो चाहे सो करही, चौदह कोटि दूत जम डरहीं।
ऊत भूत जम त्रास निवारे, चित्र गुप्त के कागज फारै ।।
Sa true Story YouTube


