जड़े काटने का दौर चल रहा है, एक जमाना था ,
जब पूरे गाँव को पता होता था, कि वो उसका दुश्मन है। मगर आजकल हालात ये है कि लोग तुम्हारी थाली मे खाकर चले जायेंगे, मगर दिल मे तुम्हारे प्रति कितना मैल छुपा है पता नही चलने देगें। छुप कर जड़े काटने का दौर चल रहा है। सतर्क रहिये, दिखने वाले दुश्मनो से ज्यादा आस्तीन के सांपो से सावधान रहिये।
💯💯💯
(जावेद कुरेशी,) #📔दोस्त के नाम शायरी📝 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #✍शायरी #💞जीवनसाथी

