किसान नेत्री ताई कंडेला जी का भाव— “हम किसानों ने संत रामपाल जी महाराज को अपना भगवान मान लिया”— गहरी कृतज्ञता दर्शाता है।ट्रैक्टर, ट्रॉली, ट्रक भरकर पाइप व मोटर— यह सेवा सिर्फ बातों में नहीं, जमीन पर दिखाई दी।
भाजपा विधायक विनोद भयाना जी द्वारा बार-बार नमन— सेवा का सम्मान है।प्राकृतिक आपदा में जिन्होंने काम करके दिखाया कि गुरु का कर्तव्य क्या होता है— वे हैं संत रामपाल जी महाराज।गरीबों और किसानों की सेवा को जिसने अपना धर्म बना लिया, वही सच्चा जनसेवक कहलाता है।10 फुट पानी में डूबी फसलें, टूटे हुए किसान— उस वक्त संत रामपाल जी महाराज का आदेश किसानों के लिए जीवनरेखा बना।
बाढ़ में संत रामपाल जी महाराज ने सिर्फ जमीन नहीं, जिंदगियां बचाईं। किसान बचे तो भविष्य बचा।किसान नेता राजा तालू के गांव में 18,000 फुट पाइप और 6 मोटर— एक पुकार पर मदद पहुँचना, यही सच्चे गुरु की पहचान है।
जब बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी, तब संत रामपाल जी महाराज ने मोटर व पाइप उपलब्ध कराकर गांवों को सदा के लिए राहत दिलाई। यही सच्ची जनसेवा है।श्रीकृष्ण ने एक का भात भरा था, संत रामपाल जी महाराज ने 500 से अधिक गांवों को बाढ़ से बचाया। यह सेवा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी।
#जनसेवक_रत्न_संतरामपालजी
#HonorAward #Hansi #Hisar #SaNewsChannel
#flood #floodrelief #flooding #farmer
#AnnapurnaMuhimSantRampalJi
#kalyug #satyug #goldenage #help #humanity #Kindness #AnnapurnaMuhim #heaven #sant ram pal ji maharaj


