ShareChat
click to see wallet page
search
*मकर संक्रांति 2026* *पंचांग के अनुसार, सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी 2026, बुधवार को दोपहर 03:13 बजे होगा। इसलिए दान-पुण्य और स्नान के लिए इस दिन को सबसे उपयुक्त माना जा रहा है। हालाँकि, हिन्दू मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्योदय से पूर्व स्नान और उगते सूर्य को जलार्पण करके तिल, गुड़ लाल चंदन अर्पण करना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है।* *इस दिन मकर संक्रांति के साथ एकादशी का संयोग भी बन रहा है इसलिए सूर्य देव के साथ - साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी संयोग है ओर आदित्य हृदय स्तोत्र, नारायण कवच का पाठ करना उत्तम फलदायी कहा गया है और इस अवसर पर तिल, गुड़, कंबल, वस्त्र, अन्न और खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटना व्यक्ति के लिए स्वर्ग के द्वार खोलता है।* *इस वर्ष 2 मुख्य कारण से मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पहला कारण इस वर्ष 14 जनवरी को दोपहर में सूर्य देव मकर राशि मे प्रवेश कर रहे है तो सूर्योदय से पूर्व स्नान और दान संभव नही है। दूसरा कारण इस बार 14 जनवरी को षटतिला एकादशी का भी संयोग बन रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित होता है, इसलिए कई लोग इस दिन खिचड़ी के दान को लेकर सावधानी बरत रहे हैं या अगले दिन दान करने का विचार कर रहे हैं।* *मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किया गए दान से अक्षय (कभी न समाप्त होने वाला) पुण्यों की प्राप्ति होती है। जानिए मकर संक्रांति पर आपको राशि अनुसार क्या दान करना चाहिए* 🙏🏼 *Astro IPS Energy* *ज्योतिष एवं वास्तु समाधान संस्थान* *कुंडली विश्लेषण । हस्तरेखा विश्लेषण । अंक ज्योतिष । वास्तु विश्लेषण | उच्च स्तरीय लैब द्वारा प्रमाणित नेचुरल रत्न (Gemstones)* #ज्योतिष #🔯कुंडली दोष #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #✋हस्तरेखा शास्त्र🌌 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी https://www.facebook.com/astroips?mibextid=ZbWKwL Instagram - https://www.instagram.com/astro.ips
ज्योतिष - ShareChat
00:06