ShareChat
click to see wallet page
search
जय श्री सीताराम 🌹 जय हिन्दू राष्ट्र 🌹 🙏 ☀️ सुन्दर काण्ड ☀️ दोहा १३☀️ पृष्ठ १४☀️ तब देखी मुद्रिका मनोहर। राम नाम अंकित अति सुंदर ॥ चकित चितव मुदरी पहिचानी। हरष बिषाद हृदयँ अकुलानी ॥१॥ तब उन्होंने राम-नाम से अंकित अत्यन्त सुन्दर एवं मनोहर अँगूठी देखी। अँगुठी को पहचान कर सीताजी आश्चर्य चकित हो कर उसे देखने लगीं और हर्ष तथा विषाद से हृदय में अकुला उठीं ॥१॥ जीति को सकइ अजय रघुराई।माया तें असिरचि नहिंजाई॥ सीता मन बिचार करनाना। मधुरबचन बोलेउ हनुमाना॥२॥ [वे सोचने लगीं] श्रीरघुनाथजी तो सर्वथा अजेय हैं, उन्हें कौन जीत सकता है? और माया से ऐसी (माया के उपादान से सर्वथा रहित दिव्य, चिन्मय) अँगूठी बनायी नहीं जा सकती। सीताजी मन में अनेक प्रकार के विचार कर रही थीं। इसी समय हनुमान् जी मधुर वचन बोले ॥२॥ रामचंद्र गुन बरनैं लागा। सुनतहिं सीता कर दुख भागा ॥ लागीं सुनैं श्रवन मन लाई। आदिहु तें सब कथा सुनाई॥३॥ वे श्रीरामचन्द्रजीके गुणोंका वर्णन करने लगे, [जिनके] सुनते ही सीताजी का दुःख भाग गया। वे कान और मन लगा कर उन्हें सुनने लगीं हनुमान् जी ने आदि से लेकर सारी कथा कह सुनायी ॥३॥ श्रवनामृत जेहिं कथा सुहाई। कही सो प्रगट होति किनभाई॥ तब हनुमंत निकट चलि गयऊ । फिरि बैठीं मन बिसमय भयऊ ॥४॥ [सीताजी बोलीं-] जिसने कानों के लिये अमृतरूप यह सुन्दर कथा कही, वह हे भाई! प्रकट क्यों नहीं होता? तब हनुमान्‌जी पास चले गये। उन्हें देख कर सीताजी फिर कर (मुख फेर कर) बैठ गयीं; उनके मन में आश्चर्य हुआ ॥४॥ राम दूत मैं मातु जानकी। सत्य सपथ करुनानिधान की ॥ यह मुद्रिका मातु मैं आनी।दीन्हि राम तुम्हकहँ सहिदानी॥५॥ [हनुमान् जी ने कहा- हे माता जानकी! मैं श्रीरामजी का दूत हूँ। करुणानिधान की सच्ची शपथ करता हूँ। हे माता! यह अँगूठी मैं ही लाया हूँ। श्रीरामजी ने मुझे आपके लिये यह सहिदानी (निशानी या पहिचान) दी है ॥५॥ नर बानरहि संग कहु कैसें। कही कथा भइ संगति जैसें॥६॥ [सीताजी ने पूछा-] नर और वानर का सङ्ग कहो कैसे हुआ? तब हनुमान्‌जी ने जैसे सङ्ग हुआ था, वह सब कथा कही। दो०- कपि के बचन सप्रेम सुनि उपजा मन बिस्वास । जाना मन क्रम बचन यह कृपासिंधु कर दास॥१३॥ हनुमान् जीके प्रेमयुक्त वचन सुनकर सीताजीके मनमें विश्वास उत्पन्न हो गया। उन्होंने जान लिया कि यह मन, वचन और कर्म से कृपासागर श्रीरघुनाथजी का दास है ॥१३॥ #सीताराम भजन
सीताराम भजन - ShareChat