संघर्ष की कहानी;
कानून और व्यवस्था को बदलने के लिए ही संत जी आज जेल में हैं। जिस अन्याय को संत जी सहन कर रहे हैं, वैसा ही अन्याय न जाने कितने आवाज़विहीन निर्दोष लोग जेलों के भीतर झेल रहे होंगे—जो बेगुनाह होकर भी गुनाह की सज़ा भुगत रहे हैं। क्या उनके लिए कभी किसी ने आवाज़ उठाई है? अब तक तो नहीं।
पैसे के लालच में कितने ही वकीलों और न्यायाधीशों ने गरीब, कमजोर और असहाय लोगों को सलाखों के पीछे रौंद दिया—इसका कोई आँकड़ा तक नहीं है। जब तक यह व्यवस्था पूरी तरह झुकेगी नहीं, तब तक संत जी का अडिग संघर्ष रुकेगा नहीं। यही एक सच्चे संत की असली ताकत है।
#SantRampaljiMaharaj #PhotographyChallenge
#Newyear2026 #follower #AnnpurnaMuhim #satlok aashram


