तमिलनाडु की राजनीति में आज एक ही सवाल गूंज रहा है…
क्या DMK अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में हिंदू आस्था कुचलने की हद तक उतर आएगी?
क्या एक ईमानदार, धर्मनिष्ठ जज—सिर्फ इसलिए निशाने पर है क्योंकि उसने सनातन की परंपराओं के पक्ष में सच्चाई बोली?”
“एक तरफ अदालतों के बाहर भगवा सागर उमड़ रहा है…
दूसरी तरफ सत्ता के गलियारों में हिंदू विरोधी जमातें किसी भी कीमत पर सत्य की आवाज़ दबाने पर तुली हैं।
पर सच ये है—धर्म का अपमान करने वालों की चाल कभी नहीं चलेगी!”
“देश आज एक सुर में बोल रहा है—
हमारे जज स्वामीनाथन अकेले नहीं हैं…
उनके साथ पूरा भारत खड़ा है!
क्योंकि जो न्याय की रक्षा करे, जो हिंदू आस्था की मर्यादा बचाए…
वो सिर्फ एक जज नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा की आवाज़ है।”
“ये लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं…
ये लड़ाई है सनातन की गरिमा बचाने की।
और ये लड़ाई हम—हर कीमत पर—जीतेंगे।” #✊ भारत में बदलाव #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #👍 मोदी फैन क्लब #📰योगी आदित्यनाथ


