ShareChat
click to see wallet page
search
📢 उत्तराखंड | हरिद्वार वायरल वीडियो अपडेट हरिद्वार के पवित्र गंगा घाटों से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक खुद को दुबई का अरबी शेख बताकर गंगा घाटों पर घूमते दिखाई दे रहे थे। उनकी वेशभूषा, अंदाज़ और बातचीत ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। हालांकि, जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। कथित ‘शेख’ दरअसल नवीन और प्रिंस नाम के दो स्थानीय युवक निकले। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह सब यूट्यूब और सोशल मीडिया पर व्यूज़ पाने के लिए किया था। यह मामला सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन और वायरल होने की होड़ पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि व्यूज़ और लाइक्स की चाह में कई लोग सीमाएं पार कर जाते हैं, जिससे कानून व्यवस्था और सा/मा@जिक म'र्यादा प्रभावित हो सकती है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के कंटेंट से बचें और कानून का सम्मान करें। हर की पौड़ी जैसे ऐतिहासिक शहर में इस तरह की घटनाएं प्रशासन के लिए भी चुनौती बनती हैं। यह घटना एक सीख है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए जिम्मेदारी और संवेदनशीलता जरूरी है। 👉 आप इस मामले पर क्या सोचते हैं? क्या सोशल मीडिया पर व्यूज़ के लिए इस तरह के प्रयोग सही हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें। #Haridwar #HarKiPauri #GangaGhat #UttarakhandUpdates #HinduActivist https://www.instagram.com/reel/DTiZGcaE3Ek/?igsh=MXRzMDBzd2Rkd3lwag== #देशी-खबरें
देशी-खबरें - ShareChat
00:14