#😎मोटिवेशनल गुरु🤘 किलो मख्खन
एक समय बात है एक किसान बेकरी चलाने वाले व्यापारी को एक किलो मख्खन बेचता था | एक बार मख्खन खरीदने के बाद व्यापारी को लगा इस बार मख्खन चेक कर ले , इस लिए उसने उसका वजन किया तो वह एक किलो से कम निकला | इससे व्यापारी को घुस्सा आया और व्यापारी उस किसान को कोर्ट में ले गया | न्यायाधीश ने किसान से पूछा, “क्या आप माखन तोल के बेचते हो ? कसे तोलते हो ?”
किसान ने कहां, “ मेरे पास कोई सही वजन नहीं है जिससे मै तोल सकू |” न्यायाधीश ने पूछा फिर कैसे तोलते हो ?
किसान ने कंहा ,”मै हर रोज व्यापारी की दुकान से एक किलो की ब्रेड की खरेदी करता हूँ और उसी के आधार पर माखन तोल कर उसे देता हूँ |”
हम जो दुसरे को देते है वहीँ हमें मिलता है |